Posts

Showing posts with the label राहू गोचर - 2019

राहु गोचर फल 2019

Image
मेष  तीसरे भाव में राहु के गोचर के फलस्वरुप स्वयं की पहचान बनाने में सफलता मिलेगी। पुरुषार्थ से कार्य पूर्ण होंगे। भाई-बहनों से वैचारिक मतभेद सामने आ सकते हैं। कम्यूनिकेशन, सोशल मीडिया और इंटरनेट से जुड़े व्यक्तियों को विशेष सफलता प्राप्त होगी। आय और लाभ क्षेत्रों के लिए किए गए प्रयासों के फल अनुकूल प्राप्त होंगे। काम निकालने में सफलता मिलेगी।  वृषभ राहु का गोचर दूसरे भाव पर हो रहा हैं, ऐसे में अचानक से धन की प्राप्ति होगी परन्तु धन रुकेगा नहीं। शेयर बाजार में धन निवेश करने के लिए समय प्रतिकूल हैं। वाणी दूषित हो सकती हैं। कुटुम्ब से जुड़े विवाद सामने आ सकते हैं। आंखों और दांतों से जुड़े रोगों के प्रति सावधान रहें। धन संचय के लिए उत्साहित रहेंगे। अविवाहितों के शादी के बंधन में बंधने के प्रबल योग हैं।  मिथुन  जन्मराशि पर राहु का गोचर रुके हुए कार्यों को पूरा करने की नीतियां देगा। बुद्धि और विवेक का प्रयोग अच्छे कार्यों में करें। दांपत्य जीवन के सुखों में कमी होगी। जीवन साथी से बहुत मतभेद उभर सकता है। स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा।...